सात दिन में सीसीएफ को नही हटाया तो राजीव बिग्रेड कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन ---भारती
सलीम भारती ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कोटा में जमे सीसीएफ को पद से हटाने की मांग की है भारती ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि कोटा में लगे सीसीएफ मनोज पारासर काफी समय से कोटा में जमे हुए है जो क्षेत्र में अनेक अवैध खनन करवा रहे जिसके खिलाफ पूर्व मंत्री व सांगोद विधायक भरत सिंह ने इनके खिलाफ आवाज उठाई जिस पर उसका ट्रांसफर भी कर दिया परन्तु पारासर की चारो अंगुलिया घी व सिर कड़ाई में डूबा होने की वजह से उसने स्टे ले लिया औऱ वापस आ जमा जिससे क्षेत्र में जबरदस्त अवैध खनन करवाकर चांदी कूटने में लगा हुआ है भारती ने कहा कि ऐसे भृष्ट अधिकारी को हटाकर इसका कार्यालय जयपुर होना चाहिए जब से यह अधिकारी लगा है तब से जगह जगह अवैध खनन हो रहा जबकि इसका रिटायरमेंट नजदीक है अगर इसको हटाकर इसकी जांच की जाए तो सरकार को इसकी पोलपट्टी नजर आ जाएगी भारती ने कहा कि अगर कोटा में जमा सीसीएफ मनोज पारासर को सात दिन में नही हटाया गया तो राजीव गांधी बिग्रेड कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे धरना प्रदेशन करने को मजबूर हो जाएंगे