रेसला ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
क्रिश जायसवाल प्रधान संपादक
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया । रेसला के ब्लॉक मंत्री लोकेश नागर ने बताया कि तत्कालीन राज्य सरकार के द्वारा व्याख्याताओं के वेतन में कटौती की गई थी । जिसके कारण व्याख्याताओं को हर माह लगभग छह हजार रूपये का नुकसान हो रहा है। संगठन के द्वारा इस वेतन कटौती को निरस्त करने की मांग राज्य सरकार से की गई है । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राकेशचंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भीमराज मीणा, संरक्षक चैतन्य स्वरूप माहेश्वरी, संगठन मंत्री लाखनसिंह गुर्जर, व्याख्याता अशोक कुमार मीणा, दीपक कुमार शर्मा, महेश कुमार, रूपेश सुमन, महेंद्र यादव, महेंद्र दोसाया, हरिराम मीणा, नन्दसिंह गुर्जर आदि व्याख्याता मौजूद रहे।
