निर्माण मजदूरो की मीटिंग संपन्न हुई बैठक मे 10 मार्च को निर्माण मजदूर युनियन का छटवाँ तह•सम्मलेन करने और 28 ---29 मार्च 2022 की दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल को इटावा में सफल बनाने का निर्णय लिया लिया गया ।
इटावा 2 मार्च 2022, बुधवार ।
आज सीटू निर्माण मजदूर युनियन की मासिक मिटिंग 12 बजे गैता रोड स्थित सीटू कार्यालय में संपन्न हुई । इस मीटिंग में युनियन के सयोजक कामरेड देवीशंकर महावर ने अपने विचार रखते हुए बताया कि देश में सभी केंद्रीय श्रम संगठनों की व्यापक एकता बनी है साथ ही किसानों की भी देश में पहली बार बहुत बड़ी और व्यापक एकता बनी है। आने वाली 28 और 29 मार्च 2022 को पूरे देश में दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल रखी जाएगी,, साथ ही साथ इन दो दिनों में किसानों द्वारा पूरे देश मे ग्रामीण भारत को बंद रखा जाएगा । मोदी सरकार की मजदूर, किसान,, और जन विरोधी नीतियों के विरोध में यह दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल की जा रही है।
जिस तरह से किसानों ने अपनी एकता के बल पर मोदी सरकार को तीनों किसान विरोधी बिल वापस लेने के लिए मजबूर किया है ,,उसी प्रकार देश के मजदूर दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल कर,,44 श्रम कानुनों को समाप्त कर जो चार लेबर कोड बनाकर मजदूरों को मालिकों का गुलाम बनाया जा रहा है उसके विरोध में अपनी व्यापक एकता के जरिए इन चारों लेबर कोड को वापस करवाया जाएगा,, इन लेबर कोड में जो मजदूर विरोधी संशोधन किए गए है वह देश का मजदूर किसी भी हालात में स्वीकार नहीं करेगा । मोदी सरकार को यह कोड वापस लेने ही होंगे । युनियन के सयोजक कामरेड देवीशंकर महावर ने कहा कि इस दो दिवसीय ऐतिहासिक हड़ताल को देश के निचले स्तर तक गांव ,गांव ,ढाणी - ढाणी मोहल्ले- मोहल्ले ले जाना है।
सभी यूनियन सदस्य अपने अपने गावो मे मजदूरो की मीटिंग करे और फिर आम सभा करें,, हर यूनियन द्वारा मांगो को लेकर 1 हजार पंपलेट छपाकर आम जनता में बाटे और हड़ताल का व्यापक प्रचार करें,
तमाम सीटू यूनियन के पदाधिकारियों ने 28 और 29 मार्च की आम हड़ताल को सभी वर्ग के मजदूरो व श्रम संगठनो के साथ मिलकर इटावा में सफल बनाने का निर्णय लिया,, मिटिंग को सीटू युनियन के तह• अध्यक्ष कामरेड अमोलक चंद महावर , महामंत्री कामरेड मुरारीलाल बैरवा उपाध्यक्ष मांगीलाल बैरवा,उपाध्यक्ष गोपाल लाल महावर,सहसचिव राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा मजदूरो की श्रमिक योजनाओ को खत्म करने की साजिस रची जा रही है इस प्रकार की मजदूर विरोधी नीतियां अपनाने मे सरकार को निर्माण मजदूर युनियन कामयाब नही होने देगी।अभी से हड़ताल की तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया तह• कमेटी यूनियन द्वारा 1 हजार पंपलेट हड़ताल के समर्थन में छपवा जनता में 8-9मार्च से बांटने का निर्णय लिया,, सभी युनियन सदस्यो द्वारा 10 मार्च 2022 को युनियन का छटवाँ तहसील सम्मलेन सीटू कार्यालय पर करने का प्रस्ताव पारित किया गया है इस दिन मजदूरो की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर प्रशासन को 28-29मार्च 2022 के सम्बंध मे जानकारी भी दी जायेगी ।
उपाध्यक्ष कामरेड गोपल लाल ने कहा है कि अलग-अलग गावो में मीटिंग कर राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने में लगे हुए हैं और सभी सीटू संगठन के पदाधिकारियों से हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श कर रहे हैं और किस तरह से हड़ताल को सफल बनाना है उस बारे में साथियों को जानकारी दे रहे हैं।तह•अध्यक्ष अमोलक चंद महावर ने बैठक मे उपस्थित सदस्यो से अपील करते हुए कहा कि 10 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सीटू कार्यालय पर पहुचकर युनियन के होने वाले छटवे तहसील सम्मलेन कार्यक्रम को सफल बनायें । बैठक मे हरिश राठौर,रामदेव महावर,सत्यनारायण नागर, मांगीलाल, कन्हैया लाल,श्रवण लाल,द्वारका प्रसाद,जगदीश,राकेश् कुमार,रामचंद्र महावर,मांगीलाल बैरवा,देवकीनंदन,राजू गौमे,प्रेम पेंटर,विध्या बाई,सुशीला बाई,उर्मिला, सहित कई महिलाये व निर्माण मजदूर और सीटू सदस्य मौजुद रहे।