पुलिस अधीक्षक जय यादव की नेक पहल पर विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से गौमाता को रेडियम बांधे गए।
March 02, 2022
0
पुलिस अधीक्षक जय यादव की नेक पहल पर विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से गौमाता को रेडियम बांधे गए। सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि बूंदी पुलिस अधीक्षक जय यादव की पहल पर ट्राफिक डीजी साहब के निर्देशानुसार आज विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से गोविंद गढ़ जयपुर से गो रक्षा दल के गोपाल डेनवाल शेर सिंह कुमावत पवन शर्मा सुरेश योगी राजेश प्रजापत राजू फौजी की टीम ने बूंदी आकर सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज के साथ सड़कों पर व हाईवे पर देवपुरा से नानक पुरा चौराहा रेलवे स्टेशन सिलोर पुलिया होते हुए नगर परिषद के सामने गोवंश को गले में बांधने वाले रेडियम बांधे गए इसके बाद गो रक्षा दल जयपुर की टीम ने सदर थाना अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक जय यादव के साथ मुलाकात की जिसकी जय यादव ने गौ सेवा कार्य की सराहना सराहना की इसके उपरांत नगर परिषद सभापति मधु नुवाल व भगवान नुवाल से मुलाकात कर गले में बांधने वाली रेडियम बनाकर बूंदी में नगर परिषद की टीम द्वारा गौ वंश के बंधवाने को लेकर चर्चा की गई। गो रक्षा दल जयपुर का कार्य देखकर सभापति मधु नुवाल द्वारा बूंदी में भी इसी प्रकार के रेडियम गोवंश को बांधने के निर्देश दिए। हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष पितांबर शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूर्व में भी गोवंश को रेडियम बांधने का कार्य किया जाता रहा है लेकिन अब यह आधुनिक रेडियम देखकर आगे से हम भी इसी प्रकार के गले में बांधने वाले रेडियम गोवंश को बांधा करेंगे। क्योंकि रात के समय में जब वह गोवंश रोड पर या हाइवे पर वाहन चालक को नजर नहीं आते हैं या फिर अचानक सामने आने पर वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिसमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है। ऐसे रेडियम बांधने से गोवंश की रक्षा तो होगी ही साथ में वाहनों की हो रही दुर्घटना में भी कमी आएगी एवं आमजन का जीवन भी बच पाएगा बूंदी पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस पहल पहल की सराहना करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद गोवंश व आमजन के हितो के कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है एवं प्रशासन के साथ जब भी जरूरत होगी कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा। इस दौरान राकेश बैसला महेश शर्मा मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल विश्व हिंदू परिषद के शहर अध्यक्ष मनमोहन अजमेरा सुनील शर्मा सोनू डगोरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Tags