राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकलेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ l

Srj news
0

 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकलेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ l



       अकलेरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकलेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय भोजराज मीणा द्वारा किया गया विद्यालय के 50 बालक बालिकाओं ने भाग लिया

शिविर में पर्यावरण संरक्षण संसाधनों ऐतिहासिक विरासत व स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व व्यक्तिगत स्वच्छता आदि विषयों पर चर्चा की गई शिविर प्रभारी श्री रामविलास मीणा व्याख्याता ने सात दिवसीय सीवर की रूपरेखा प्रस्तुत की शिविर में श्री ललित शर्मा इतिहासकार ने ऐतिहासिक धरोहरों पर प्रकाश डाला श्री दुलीचंद मीणा व्याख्याता रसायन विज्ञान ने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर देने की बात कही श्री रामस्वरूप जी मेवाड़ा ने व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डाला श्री गिरिराज जी शर्मा व्याख्याता ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी छात्रों को दी गई विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा इनमें श्री धन्ना लाल मीणा धर्मेंद्र मीणा व्याख्याता स्वरूप नागर, अर्जुन सिंह लोकेश शर्मा शर्मा राजेंद्र कुमार आदित्य महावीर सांवरिया मनीषा शर्मा मुजफ्फर रब्बानी व्याख्याता महमूद अली व्याख्याता असमा कुरेशी राजेश वर्मा निर्मला मीणा शकुंतला मीणा आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner