छीपाबडोद में स्नेह का प्रतीक होली पर्व धूमधाम से मनाया गया।*

Srj news
0
छीपाबड़ोद । *भाईचारे स्नेह प्रेम का प्रतिक होली धुलेंडी का पर्व ग्रामीणों ने धूम धाम से मनाया गया*
क्षेत्र के ढोलम गांव के ग्रामीणों ने स्नेह प्रेम भाईचारे का प्रतिक होली का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया डीजे की धुन के साथ नाचते थीरकते हुए एक दूसरे को गुलाल मलते हुए होली के रंगों में रंग रंगे एक दूजे को गले लगा कर पुराने गिले शिकवे भुला कर धुलेंडी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाई परमानंद मीणा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छीपाबड़ोद ने बताया की बाजे गाजे के साथ गांव में घूमकर सभी बड़े बड़े बुजुर्गों को रंग लगाकर आशीर्वाद लेकर होली के धुलेंडी का पर्व सादगी के साथ मनाया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner