रंगों का त्योहार है इस दिन अगर आप घर से बाहर निकलेंगे तो रंगीन होकर ही वापस आओगे।,,,

Srj news
0
रंगों का त्योहार है इस दिन अगर आप घर से बाहर निकलेंगे तो रंगीन होकर ही वापस आओगे।,,, ,,उपेंद्र सुमन कवाई कस्बे मे मित्र मंडली व कई लोगों के द्वारा मुख्य चौराया सहित कई जगह होली का दहन किया गया होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया कस्बे में थाना अधिकारी किरदार अहमद के द्वारा विभिन्न चौरायो पर पुलिस के जवान तैनात रखें गए कस्बे में बड़ी ही शांतिपूर्ण मनाई होली रंगों का त्योहार है. इस दिन अगर आप घर से बाहर निकलेंगे तो रंगीन होकर ही वापस लौटेंगे बच्चे हों या बड़े सभी लोग रंग के त्योहार को खूब खुशी से मनाते हैं कहीं लाल तो कहीं पीला या फिर गुलाबी रंग देखने को मिलता है. ऐसे समय में आपने कई तरह के रंग देखे होंगे,करीब दो साल से कोविड प्रतिबंधों के कारण होली बेरंग सी ही थी जीवन में कोरोना और सोशल डिस्टेसिंग ने अपना ऐसा घर बनाया कि हम अपना कोई भी त्योहार ढंग से मना नहीं पाते थे, लेकिन अब लोग अपनी-अपनी पिचकारी लेकर तैयार हैं आज पूरे भारत में रंगों से हैप्पी होली 2022 त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है होली के दिन देश में लोग एक -दूसरे पर रंगों से भरी बाल्टियों उड़ेलने के लिए तैयार रहते हैं रंगों का त्योहार होली जितना कलरफुल होता है उससे भी ज्यादा रंगीन तो लोगों की शक्ल दिखती है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner