भाईचारे स्नेह प्रेम का प्रतिक होली धुलेंडी का पर्व मूंडली के ग्रामीणों ने धूम धाम से मनाया गया
March 18, 2022
0
*भाईचारे स्नेह प्रेम का प्रतिक होली धुलेंडी का पर्व मूंडली के ग्रामीणों ने धूम धाम से मनाया गया* महावीर मूंडली मांगरोल:- क्षेत्र के भैरूजी मूंडली गांव के ग्रामीणों ने स्नेह प्रेम भाईचारे का प्रतिक होली का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया डीजे की धुन के साथ नाचते थीरकते हुए एक दूसरे को गुलाल मलते हुए होली के रंगों में रंग रंगे एक दूजे को गले लगा कर पुराने गिले शिकवे भुला कर धुलेंडी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाई ग्रामीण भूपेंद्र सिंह रणवीर मीणा धन कुमार ब्रजराज मीणा जितेंद्र महावीर प्रदीप आदि ग्रामीणों ने बताया की डीजे के साथ गांव में में घूमकर सभी बड़े बड़े बुजुर्गों को रंग लगाकर आशीर्वाद लेकर एक होली के धुलेंडी का पर्व सादगी के साथ मनाया

