वैष्णव समाज होली मिलन समारोह आयोजन

Srj news
0
*वैष्णव समाज होली मिलन समारोह आयोजन* आज दिनांक 18 मार्च धूलेणडी के पावन पर्व पर वैष्णव बैरागी सेवा समाज छीपाबड़ौद के तत्वावधान में आयोजित विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन महन्त द्वारका दास जी वैष्णव अंधेर बाग छीपाबड़ौद में सभी समाज बन्धुओं के द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष हरीश वैष्णव , वैष्णव बैरागी समाज छीपाबड़ौद के अध्यक्ष प्रेम नारायण वैष्णव गजवाडा, तहसील अध्यक्ष पुरूषोत्तम वैष्णव पछाड़, जगदीश उदयपुरिया, बाबू लाल परोलिया, जगदीश गोविन्द पुरा, रोहित सेतकोलू रामस्वरूप लमबाखेडा, रामस्वरूप मेडिकल, दिनेश गोरधन पुरा, ओम पटना, रामस्वरूप ग्राम विकास अधिकारी सेवनिया, दिनेश उमरथना, पप्पू बड़ा कुआं,पवन उदयपुरिया एवम् वैष्णव बैरागी समाज छीपाबड़ौद में नव नियुक्त सदस्य महेश वैष्णव हरनावदी जागीर ठेकेदार मेटिरियल सप्लायर मौजूद रहे सभी समाज बन्धुओं ने चर्चा करते हुए समाज भवन बनाने मासिक बैठक चालू करने एवम् समाज की सदस्यता को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने पर जोर दिया गया छीपाबड़ौद क्षेत्र के आस पास के सभी सम्मानित समाज बन्धुओं को वैष्णव बैरागी समाज छीपाबड़ौद में स्वैच्छिक सदस्य बनाने पर जोर दिया गया आगामी बैठक रामस्वरूप मेडिकल वालों के यहां आयोजित होगी जिसमें सभी सभी समाज बन्धुओं को आवश्यक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है जिससे सामूहिक एकता की मिसाल कायम हो सके।और अन्त में महन्त द्वारका दास वैष्णव अंधेर बाग छीपाबड़ौद ने सभी समाज बन्धुओं का आभार व्यक्त किया इसके बाद सभी समाज बंधु बाबू लाल परोलिया, कैलाश चन्द्र राईवाले, गौरीशंकर अध्यापक,हरिबललभ ग्राम सेवक और अन्त में छीतर लाल उदयपुरिया वालों के यहां होली मिलन समारोह मनाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner