सिंघवी ने की द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग

Srj news
0
सिंघवी ने की द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने
की मांग छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को राजस्थान में टैक्स करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रवाद से प्रेरित फिल्म है, जिसमें कश्मीर के तत्कालीन हालात का सटीक चित्रण किया गया है। इस यथार्थवादी स्थिति की जानकारी राजस्थान के लोगों को सुगमता से होनी चाहिए इसलिए मुख्यमंत्री को फिल्म को जल्द से जल्द टैक्स फ्री करना चाहिए ताकि आम लोग इसे सहजता से देख सकें। सिंघवी ने कहा कि फिल्म उत्तरप्रदेश, त्रिपुरा, बिहार, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और गोवा सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है। राजस्थान सरकार को भी यह निर्णय करने में विलंब नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म में 90 को दशक में कश्मीरी पंडितों को घर से बेघर करने की कहानी को दर्शाया गया है। वैसे तो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कई फिल्में अब तक आ चुकी हैं लेकिन अब एक ऐसी फिल्म आई है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से भागने के लिए मजबूर कर दिया था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner