जिले की कार्यकारिणी की सहमति से राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड बारां जिला प्रभारी महावीर सुमन को नियुक्त किया गया

Srj news
0
जिले की कार्यकारिणी की सहमति से राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड बारां जिला प्रभारी महावीर सुमन को नियुक्त किया गया उपेंद्र सुमन कवाई बारां जिले की कार्यकारिणी की सहमति से राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड बारां जिला प्रभारी महावीर सुमन कुंजेड निवासी को नियुक्त किया गया है राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की संकल्पना को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे अपनी पूरी कर्मठता,
निडरता, एवं समर्पित भावना से युवावों को राजनीतिक, सामाजिक शेक्षणिक, आर्थिक स्तर पर योगदान देकर समाज को नयी दिशा और दशा प्रदान करेंगे राष्ट्र की एकता अखंडता, व अस्मिता की रक्षार्थ , सर्वस्व समर्पण ही हमारा उद्देश्य है मुझे पूर्ण विश्वाश है कि आप राष्ट्र व उसकी मान बिन्दुओ के सरक्षंण को ध्यान में रखते हुय कार्य करेंगे आप ऐसा कोई कार्य या घोषणा नही करेंगे जिससे संगठन की शक्ति व छवि एवं राष्ट्र को कोई नुकसान नही हो

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner