गोवंश से भरी पिकअप पकड़ी दो गोवंश तस्कर गिरफ्तार ।

Srj news
0
सारथल: पुलिस थाना सारथल द्वारा व कल्याणमल मीणा जिला पुलिस अधीक्षक बारां व विजय स्वर्णकार अति० पुलिस अधीक्षक जिला बारां के निर्देशन तथा वृत्ताधिकारी पूजा नागर आर.पी.एस.वृत्त छबड़ा के सुपरविजन में थाना स्तर थानाधिकारी महावीर किराड उनि द्वारा गठित टीम हरिशंकर सउनि मय जाप्ता हरलाल कानि.1149 व अशोक कुमार कानि.116 ने दौराने नाकाबंदी दिनांक 28 मार्च सोमवार सुबह छः बजे पर एक बिना नंबरी पिकअप को रुकवाकर चैक करना चाहा तो पिकअप चालक ने काफी दुर जाकर रोका व पिकअप चालक व अन्य ने भागने का प्रयास जिसे हरिशंकर सउनि व जाप्ता ने काफी मुशकिल से पकड कर नाम पता पुछा तो अपना नाम 1- पवन पुत्र लाल सिंह जाति तंवर उम्र 21 साल निवासी हिनोती थाना कालीपीठ जिला राजगढ मध्यप्रदेश 2-बन्ने सिंह पुत्र बापुलाल जाति तंवर उम्र 28 साल निवासी देहरा थाना राजगढ जिला राजगढ मध्यप्रदेश का होना पाया जिनके पास के वाहन बिना नंबरी पिकअप को चैक किया तो कुल 6 नग गौवंश (बछडे ) मिले जिसे ठुंस ठुंस कर उक्त वाहन भरा होने पर मुलजिमो को धारा 5,8,9 राजस्थान गोवंश अधिनियम 1995 279 भादस व धारा 3 पीडीपीपी एक्ट की धाराओ में गिरफ्तार कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया व बरामदशुदा गौवंश को नियमानुसार मेडिकल मुआयना कर अस्थायी रुप से गौशाला भिजवाया गया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner