बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विद्या भारती का आशीर्वाद समारोह मंगलवार को
March 28, 2022
0
बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विद्या भारती का आशीर्वाद समारोह मंगलवार को बारां - विद्या भारती शिक्षा संस्थान के मार्गदर्शन में संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय आशीर्वाद एवं शुभकामना समारोह का आयोजन प्रबंध समिति के मार्गदर्शन में होगा।विवेकानंद समिति के अध्यक्ष हितेश बत्रा एवं प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आशीर्वाद एवं शुभकामना समारोह के अवसर पर सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को विद्या भारती के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा का मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्राप्त होगा।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राएं अपनी अनुभूति भी मंच पर साझा करेंगे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।इस अवसर पर धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए सभी परीक्षार्थी गुरुजनों एवं अतिथियों का आशीर्वाद लेकर भारत माता का पूजन कर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेंगे कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को विद्या भारती के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुई जिसमें कार्यकर्ताओं को व्यवस्था की गई।