एक ऐसी शादी जिसमें हल्दी लगी ना मेहंदी ना मंडप सजा ना कोई डीजे बजा
March 28, 2022
0
एक ऐसी शादी जिसमें हल्दी लगी ना मेहंदी ना मंडप सजा ना कोई डीजे बजा जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में जीने की राह पुस्तक को पढ़कर व संत रामपाल जी महाराज के सत्संग सुनकर प्रभावित हुए वर वधू व उनका परिवार जिससे दहेज मुक्त विवाह करने की ठान ली और संत रामपाल जी महाराज की प्रतिमा के सामने बैठकर एक दूजे के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर गुरु अमृतवाणी चलाकर महज 17 मिनट में ही वर वधू एक दूजे के हो गए इस 17 मिनट की वाणी से पहले संत जी का सत्संग आने वाले सभी मेहमानों को व श्रद्धालुओं को एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया उसके बाद वर वधु को संत जी की प्रतिमा के आगे बिठाकर गुरु अमृतवाणी सुनाई गई जिस में 33 कोटि देवी देवताओं को स्तुतिया देते हुए बताया गया ( वधु उर्मिला दासी पिता प्रेमदास माता मीना दासी उम्र 18 वर्ष गांव थानेटा तहसील भीम जिला राजसमंद वर नारायण दास पिता किशन सिंह दास माता अणसी दासी गांव बरार तहसील भीम जिला राजसमंद का विवाह हुआ संपन्न सेवादार भैरू दास तहसील सेवादार मनोहर दास गोपाल दास के साथ कई सेवादार सेवा करते नजर आए हेमदास झालावाड़ ने बताया संत रामपाल जी महाराज का सत्संग व जीने की राह पुस्तक हर घर में हर व्यक्ति पड़े व सुने तो इस प्रेरणा से व्यक्ति बुराइयों से तो दूर होगा ही साथ ही समाज में फैल रहे आडंबर से भी दूर होगा तत्व ज्ञान प्राप्त होगा सत भक्ति के मार्ग पर चलेगा