सारोलाकला:-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सारोलाकला के जीवन सार भवन मे ब्रह्माकुमारी सोनिया बहन द्वारा महिला दिवस पर सुंदर मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सारोलाकला कस्बे की सभी माता बहनो ने भाग लिया ब्रह्माकुमारी सोनिया बहन ने बताया की जहान में नारी की पूजा अर्थात मान सम्मान जहां होता हे वहाँ देवता निवास करते हैं ब्रह्माकुमारी सस्था के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा ने आध्यात्मिकता के शिखर पर नारी को सम्मान देने का विश्व के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया हे सभी महिलाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा दिया कार्यक्रम को पूर्व जिला परिषद सदस्य आशा गौतम चन्दा बहन माहेश्वरी ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष सुनीता गौतम आदि ने सम्बोधित किया मंच से ही सभी माताओ बहनों का ब्रह्माकुमारी सोनिया बहन द्वारा तिलक लगा कर माला व आज़ादी के अमृत महोत्सव के तिरंगे का दुपट्टा पहनाकर व औमशान्ति मिडिया भेंट कर सम्मानित किया गया मंच संचालन ख्याति गौतम ने किया अन्त में सभी को शिव बाबा का प्रसाद (टोली) वितरण कर परमात्मा की याद मे विदा किया
