अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शुरू

Srj news
0

 अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शुरू



आर के आंकोदिया श्योपुर


श्योपुर, 08 मार्चअंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिकाओं, किशोरियों एवं महिलाओं के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण की शुरूआत बायपास रोड स्थित कस्तूरबा बालिका छात्रावास श्योपुर के परिसर में की गई। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, महिला थाना प्रभारी श्री जीवनलाल माहौर, सब इस्पेक्टर सुश्री लक्ष्मी बघेल एवं सुश्री अर्चना धाकड एवं अन्य महिला, पुलिस स्टॉफ सहित सुपरवाईजर श्रीमती सुषमा सोनी, श्रीमती रजनी कुशवाह, श्रीमती ममता व्यास, छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती विष्णु शर्मा, मुख्य प्रशिक्षक श्री दुर्गेश चौहान तथा प्रशिक्षणार्थी महिलाएं, बालिकाएं उपस्थित थी।

अपराजिता प्रशिक्षण अंतर्गत 10 दिवसीय मार्शल आर्ट शिविर की शुरूआत बालिका छात्रावास में की गई है। इस शिविर में 150 के लगभग महिलाओं को प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था की गई है। शिविर प्रातः 07.30 बजे से 08.30 बजे तक संचालित होगा। उक्त शिविर में मुख्य प्रशिक्षक श्री दुर्गेश चौहान द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षार्थ मार्शल ऑर्ट की ट्रेनिंग दी जायेगी।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुराने अस्पताल श्योपुर में सुपरवाईजर, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी सहायिकाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 145 सुपरवाईजर, कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री माहौर के चैकअप के साथ स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ हुआ। डॉ. ओपी वर्मा एवं डॉ. केएल पचौरियां तथा पैरामेडिकल टीम के सदस्यों द्वारा बीपी, शुगर आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ गौरव दुबे भी उपस्थित थे


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner