कवाई कस्बे में मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करके मनाया पूर्व मुख्यमंन्त्री वसुंधराराजे का जन्मदिन ।
कवाई - बारां
उपेंद्र सुमन
कवाई कस्बे में मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करके मनाया पूर्व मुख्यमंन्त्री वसुंधराराजे का जन्मदिन लम्बी उम्र की कामना की ग्रामीणों में दिखा भारी उत्साह,दूर दूर से आये मरीज कवाई 8 मार्च मंगलवार राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, समर्पण संस्था व रक्तकोष फाउंडेशन के सँयुक्त सहयोग से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे का जन्मदिन पर अग्रवाल धर्मशाला कवाई में 12वाँ निःशुल्क चिकित्सा शिविर काआयोजन रखा गया शिविर संयोजक रामजानकी केसरी, प्रभारी सरिता मीना,समाजसेविका संतोष गोयल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण करके छबड़ा की पुलिस उपाधीक्षक पूजा नागर व कवाई से डॉ. सावित्री पालीवाल आयुर्वेदिक द्वारा विधि विधान से किया गया विशिष्ठ अतिथि के रूप में रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक अनिल मर्मिट,राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के बारां जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी,अग्रवाल धर्मशाला अध्यक्ष शरद मित्तल,विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख कन्हैयालाल गोस्वामी,पूर्व जिला सत्संग प्रमुख पवन जोशी, जिला सहमंत्री धनराज सुमन, प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र मंगल,पूर्व आई टी प्रभारी सतीश मेहता,स्टूडेंट हेल्प सोसायटी जिलाध्यक्ष विष्णु चक्रधारी, समाजसेवी विनोद वैष्णव,कुलदीप सिंह सिरोहिया सहित ने भाग लिया महिला दिवस की मुख्य अतिथि छाबड़ा पुलिस उपाधीक्षक पूजा नागर ने अपने उदबोधन में कहा कि आज महिलाएं शिक्षा,चिकित्सा, पुलिस, खेल, समाजसेवा, फिल्म, गायन सहित हर क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाएं दे रही है! समाज का सम्पूर्ण विकास महिलाओ की भागीदारी से ही सम्भव है! उन्होंने महिलाओं से हर कार्य मे बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई शिविर में आखों की जांच यवं उपचार बिरला हॉस्पिटल कोटा के डॉ. शैलेन्द्र बिरला, आयुर्वेदिक का उपचार डॉ.अजय नागर बारां,दांतो का इलाज डॉ.आशीष डालमिया बारां, लकवा,जोड़ो के दर्द,साइटिका का उपचार फिजियोथेरिपी के डॉ.आरडी मीना कोटा सहित द्वारा किया गया चिकित्सा शिविर में 349 रोगियों का रजिस्ट्रेशन करके जांच यवम उपचार किया गया जिसमे आंखों के156 रोगियों दांतो के 29,जोड़ दर्द,लकवा,साइटिका के 69 व आयुर्वेद पध्दति से 95 रोगियों का उपचार किया गया शिविर मेंअटरू,छीपाबड़ौद, छबड़ा गऊघाट, बडोरा, सकतपुर, कवाई, नयापुरा, मवासा, टांचा, खरखड़ा रामलोथन, कटावर, बीचालस, खानपुरिया, हाथीदिलोद सहित गाँवो दूर दूर से इलाज कराने मरीज आये
ग्रामीण महिला पुरषों में जोरदार उत्साह देखने को मिला!
लम्बी उम्र की कामना की ग्रामीणों में दिखा भारी उत्साह,दूर दूर से आये मरीज कवाई 8 मार्च मंगलवार राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, समर्पण संस्था व रक्तकोष फाउंडेशन के सँयुक्त सहयोग से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे का जन्मदिन पर अग्रवाल धर्मशाला कवाई में 12वाँ निःशुल्क चिकित्सा शिविर काआयोजन रखा गया शिविर संयोजक रामजानकी केसरी, प्रभारी सरिता मीना,समाजसेविका संतोष गोयल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण करके छबड़ा की पुलिस उपाधीक्षक पूजा नागर व कवाई से डॉ. सावित्री पालीवाल आयुर्वेदिक द्वारा विधि विधान से किया गया विशिष्ठ अतिथि के रूप में रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक अनिल मर्मिट,राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के बारां जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी,अग्रवाल धर्मशाला अध्यक्ष शरद मित्तल,विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख कन्हैयालाल गोस्वामी,पूर्व जिला सत्संग प्रमुख पवन जोशी, जिला सहमंत्री धनराज सुमन, प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र मंगल,पूर्व आई टी प्रभारी सतीश मेहता,स्टूडेंट हेल्प सोसायटी जिलाध्यक्ष विष्णु चक्रधारी, समाजसेवी विनोद वैष्णव,कुलदीप सिंह सिरोहिया सहित ने भाग लिया महिला दिवस की मुख्य अतिथि छाबड़ा पुलिस उपाधीक्षक पूजा नागर ने अपने उदबोधन में कहा कि आज महिलाएं शिक्षा,चिकित्सा, पुलिस, खेल, समाजसेवा, फिल्म, गायन सहित हर क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाएं दे रही है! समाज का सम्पूर्ण विकास महिलाओ की भागीदारी से ही सम्भव है! उन्होंने महिलाओं से हर कार्य मे बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई शिविर में आखों की जांच यवं उपचार बिरला हॉस्पिटल कोटा के डॉ. शैलेन्द्र बिरला, आयुर्वेदिक का उपचार डॉ.अजय नागर बारां,दांतो का इलाज डॉ.आशीष डालमिया बारां, लकवा,जोड़ो के दर्द,साइटिका का उपचार फिजियोथेरिपी के डॉ.आरडी मीना कोटा सहित द्वारा किया गया चिकित्सा शिविर में 349 रोगियों का रजिस्ट्रेशन करके जांच यवम उपचार किया गया जिसमे आंखों के156 रोगियों दांतो के 29,जोड़ दर्द,लकवा,साइटिका के 69 व आयुर्वेद पध्दति से 95 रोगियों का उपचार किया गया शिविर मेंअटरू,छीपाबड़ौद, छबड़ा गऊघाट, बडोरा, सकतपुर, कवाई, नयापुरा, मवासा, टांचा, खरखड़ा रामलोथन, कटावर, बीचालस, खानपुरिया, हाथीदिलोद सहित गाँवो दूर दूर से इलाज कराने मरीज आये
ग्रामीण महिला पुरषों में जोरदार उत्साह देखने को मिला!
