क्रिश जायसवाल
छीपाबडौद गुरुवार को बीएसपी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सदीक अली के नेतृव में पार्टी के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनोग्राफी मशीन लगाने की मांग की।
ब्लॉक अध्यक्ष सदीक अली ने बताया कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन नही होने के कारण कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सोनोग्राफी करवाने के लिए 60 की. मी. बारां या फिर छबड़ा जाना पड़ता है जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कस्बे सहित आस पास का सम्पूर्ण क्षेत्र में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र है जिसमे अनुसूचित जाति, जनजाति, मजदुर, गरीब परिवार है जिनको बारां या छबड़ा आने जाने में काफी समस्या होती हैं, इसलिए गुरुवार को ज्ञापन देकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनोग्राफी मशीन लगवाने मांग की है।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सादिक अली, उपाध्यक्ष इकराम अली, बल्लू खान, द्वारकालाल, धनराज, हनीफ, साबिर अली, निर्मल, खेमसिंह, कमल, जाहिद, गजानन्द, हीरालाल, रमेशचंद्र, नरेश, गिरधारी आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
