सचिन पायलट के लिए राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को मांग भेजी झालावाड़ के संजीव वर्मा ने:

Srj news
0

 सचिन पायलट के लिए राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को मांग भेजी झालावाड़ के संजीव वर्मा ने: झालावाड़ के निशक्तजन निर्वतमान जिला सयोंजक संजीव वर्मा द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी जी को मांग पत्र भेजा गया हैं संजीव वर्मा ने बताया कि वर्तमान में चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए सचिन पायलट जी ने स्टार प्रचारक का कार्य किया हैं घर घर जाकर कांग्रेस के कार्यों एवम विचारधारा अनुरूप कार्य किया हैं जनता से सीधे जुड़ाव के लिए सचिन पायलट साहब जाने जाते है,और लगातार जनता के बीच रहकर नई ऊर्जा संचार कर रहे हैं,वर्तमान मे राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर रही है, मै अपनी टीम सहित आमजन की भावनाओ का ख्याल रखते हुए सचिन पायलट जी के लिए आपके द्वारा किए गए वादों को शीघ्रता पूर्ण करने की मांग करता हूं माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने भी जनता के लिए बेहतरीन बजट पेश करके ऐतिहासिक कार्य किया है।हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं की हमारी पार्टी में अशोक गहलोत जी सचिन पायलट जी जैसे समर्पित दिग्गज कांग्रेस के आधार रूप में काम कर रहे हैं अब यह सही वक्त ही हैं की सभी की मांग को देखते हुए सचिन पायलट जी मुख्य भूमिका करे ताकि सब मिलकर हम कांग्रेस को उच्च शिखर तक पहुंचाए



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner