गुरु अमृतवाणी से 17 मिनट में हुआ दहेज मुक्त विवाह, बना चर्चा का विषय*

Srj news
0

 न्यूज़ गुना

फरवरी 2022


*


गुरु अमृतवाणी से 17 मिनट में हुआ दहेज मुक्त विवाह, बना चर्चा का विषय* 

हेमदास झालावाड़ आवाज पत्रिका

*गुना* गुरुवार को संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में गुना जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैं ऐसी अनोखी शादी संपन्न हुई जिसमें किसी भी प्रकार का आडंबर नहीं किया | जहां शादियों की व्यवस्थाओं पर लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं और लड़की पक्ष कई साल के लिए कर्ज के बोझ में दब जाता है लेकिन गुना जिले में एक अनोखी शादी हुई, इसमें न तो कोई-बैंड बाजे और न ही हल्दी-मेहंदी व कन्यादान की रस्म, बड़ी सादगी पूर्ण ढंग से एवं साधारण तरीके से सिर्फ और सिर्फ गुरुवाणी के माध्यम से मात्र 17 मिनट में लड़का और लड़की एक दूसरे के साथ विवाह बंधन में बंध गए | 


संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई कैलाश दास की पुत्री महिमा दासी निवासी तहसील कुंभराज ग्राम भमावद (जिला गुना) का विवाह पर्वतदास के पुत्र अंकित दास निवासी तहसील तालबेहट जिला ललितपुर (UP) के साथ हुआ यह विवाह असुर निकंदन रमैनी (गुरुवाणी ) से कराया गया | 


जिला सेवादार करणदास ने बताया है कि इस शादी में दुल्हन के हाथों में न कोई मेहंदी लगाई और न ही दूल्हे ने कोई विशेष तैयारी की गई दोनों परिवारों द्वारा शादी कार्ड भी नहीं छपबाए, शादी में न बैंड बाजा था न दुल्हन को ले जाने के लिए कोई सजी हुई गाड़ी लाई, बिना फिरे व बिना किसी दिखावे के अपने गुरु को साक्षी मानकर गुरुवाणी से विवाह बंधन में बंध गए | सेवादार राजारामदास, धर्मेंद्र दास, गोलू दास, कमलदास, संतोषदास, रतनदास, अशोकदास, राधेश्याम दास आदि उपस्थित हुए

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner