नानुखेड़ी में एक साथ दो शव कुएं में तैरते मिले

Srj news
0

 


परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

छबड़ा। बापचा थाना क्षेत्र के नानुखेड़ी गांव में रविवार को एक साथ दो जनों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।यह शव बिना मुंडेर के कुएं में तैरते हुए मिले।पुलिस ने मामले को सन्दिग्ध मानते हुए सीआरपीसी की धारा 174 में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू करदी है।इधर मृतको के परिजनों ने इनकी हत्या का संदेह जताया है। बापचा थानाधिकारी नन्द सिंह राजावत ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि नानुखेड़ी गांव के समीप बिना मुंडेर के कुएं में दो जनों के शव तैर रहे हैं।जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव कुएं से बाहर निकलवाए।शव काफी पुराने लग रहे थे जो कि पानी मे सड़ गल चुके थे। ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर मृतको की पहचान घनश्याम पुत्र जानकी लाल मीणा (50) व रामनारायण  मीणा पुत्र गुलजी राम (70) निवासी ग्राम नानूखेड़ी के रूप में हुई।उक्त दोनों आपस में रिश्तेदार थे। और अधिकांशतः साथ साथ ही रहते थे।दोनों पिछले करीब डेढ़ माह से लापता थे।जिनकी गुमशुदगी का मामला भी बापचा थाने में दर्ज है।फिलहाल दोनों के शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner