पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग,किसान परिवार सदमे मे,
आभुषणों के साथ,नगदी की करीब हुई चोरी,किसान परिवार की मांग, चोर गिरोह को जल्द पकडे पुलिस
करवाड़ 13 रविवार
ग्राम पंचायत करवाड़ मे पिछले दिनों हुई किसान के घर चोरी मे करीब आभूषणो और नगदी का अभी तक कोई सुराग पुलिस को नही लगा जबकि किसान परिवार पर लगा आर्थिक रूप से धक्का।
किसान परिवार के घर से थोड़ी दूर पर आभुषणों का फर्स और रूमाल मिला जिसमें कुछ नगदी राशि थी चोर गिरोह ने चोरी कर सामग्री को ले गये जबकि पर्स और रूमाल को मकान से 200 मीटर की दुरी पर छोड़ कर चोर गिरोह फरार हो गया।
जबकि पुलिस के द्वारा किसान परिवार के घर पहुचकर मौका स्थिति भी देखी लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली वहीं किसान परिवार ने शादी की जो तैयारी की उस पर चोर गिरोह ने पानी फैरा
