हिंदू नववर्ष आयोजन को लेकर समारोह समिति की बैठक सम्पन्न

Srj news
0

 



बारां - चैत्र शुक्ल एकम हिंदू नव वर्ष आयोजन को लेकर नववर्ष समारोह समिति की बैठक सोमवार को संस्था धर्मादा धर्मशाला में समिति के संरक्षक अमृत मीणा व संयोजक बाबूलाल बंजारा के नेतृत्व में संपन्न हुई।बैठक मे समिति के पदाधिकारी,समाज प्रमुख,सभी सामाजिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहे व मातृशक्ति का भी योगदान रहा।मंचासीन अतिथियों में समिति के संरक्षक अमृत लाल मीणा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक रमेश चंद मेहता ने हिन्दू नव वर्ष की महत्वता को बताकर सामाजिक संगठनों को नव वर्ष धूमधाम से मनाने की जिम्मेदारियां सोपी। आगामी 2 अप्रैल को उत्साह पूर्वक हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां,भजन मंडलीया, स्वागत द्वार, रंगोलियां, पुष्प वर्षा,ऊट, घोड़े, मोटरसाइकिल,अखाड़े व शोभा यात्रा का मार्ग तय हुआ।बैठक के अंत में विभाग संघ चालक ने नव वर्ष को समाज उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह करते हुए नववर्ष की महत्ता को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। आभार एवं शान्ति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner