पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के दौरे में बदलाव, अब एकदिवसीय रहेगा जिले का प्रवास

Srj news
0

 *पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के दौरे में बदलाव, अब एकदिवसीय रहेगा जिले का प्रवास*,

*16 मार्च को आएगीं*

   


  ********************

बारां 14 मार्च| भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के दौरे में अपरिहार्य कारणों से बदलाव हुआ है| पूर्व में वह बारां जिले के दौरे पर 15 व 16 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर आने वाली थी जिसको बदल कर अब एक दिवसीय 16 मार्च को किया गया| यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा द्वारा दी गई है|

भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि श्रीमती राजे 16 मार्च बुधवार को प्रातः 8 बजे झालावाड़ से प्रस्थान कर 9 बजे जिला मुख्यालय के बारां -झालावाड़ हाईवे बाईपास पर पहुंचेगी| जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत सत्कार किया जाएगा| वहां से श्रीमती राजे कोटा शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए प्रातः 10 बजे किशनगंज स्थित वसुंधरा विहार तक पहुंचेगी जहां पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा |इसी क्रम में प्रातः 11 बजे भंवरगढ़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वागत सत्कार का कार्यक्रम है| इसके पश्चात 11:30 बजे केलवाड़ा हाईवे पर तथा दोपहर 12:00 बजे समरानिया और 1:00 बजे देवरी स्थित सिकरवार फार्म हाउस पर उनका स्वागत किया जाएगा तथा दोपहर 2:00 बजे कस्बाथाना पहुंचेगी| कस्बाथाना में श्रीमती वसुंधरा राजे बद्रीप्रसाद जैन एवं हरिप्रसाद शर्मा के स्वनिवास पर पहुंचकर उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी| ज्ञात रहे कि स्वर्गीय बद्रीप्रसाद जैन एवं हरिप्रसाद शर्मा भाजपा के वयोवृद्ध कार्यकर्ता रहे थे |

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner