सांप्रदायिक सौहार्द खराब न करें: सिंघवी
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी के कहा है कि कुछ लोगों द्वारा छबड़ा में नागेश्वर पहाड़ी शिव मंदिर के पास उर्स मेले का आयोजन को लेकर सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागेश्वर पहाडी वन क्षेत्र की भूमि है और कुछ दिनों पूर्व अतिक्रमियों द्वारा जेसीबी मशीन ले जाकर वन क्षेत्र में पेड़—पौधों की कटाई करवाकर पहाड़ी क्षेत्र का समतलीकरण किया। आयोजकों को कार्यक्रम के स्थान नहीं बदलना चाहिए। सरकारी भूमि को अपने स्तर पर समतल बनाकर और उस पर उर्स भरवाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास ठीक नहीं है। प्रशासन को हस्तक्षेप करके पूर्व में जहां उर्स भरते आए है वहीं उर्स भराने के लिए पाबंद किया जाए वरना 11 अप्रैल 2021 की आग अब तक बुझी नहीं है और फिर से कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा छबड़ा का माहौल बिगाड़ने का कुकृत्य किया जा रहा है जो ठीक नहीं है। प्रशासन हर कीमत पर कानून व्यवस्था बनाए रखें ताकि कस्बे में शांति बनी रहें।
विधायक सिंघवी ने कहा कि पूर्व में अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण करने की बदनीयती से वन क्षेत्र की भूमि का समतलीकरण कर पर्यावरण को भी नुकसान पंहुचाया है। समुदाय विशेष द्वारा नई परंपरा को जन्म देकर क्षेत्र में शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है, जो असंवैधानिक एवं निंदनीय है। सिंघवी ने सभी समुदाय के लोगों से क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
