जिलेभर में व्यापारी एवं किसान तथा आम नागरिक नाराज है बिजली की भारी भरकम दरों से

Srj news
0
*जिलेभर में व्यापारी एवं किसान तथा आम नागरिक नाराज है बिजली की भारी भरकम दरों से* ********************** *बिजली तंत्र को सुधारें सरकार: मीणा* ******************** बारां 29 मार्च| राजस्थान की गहलोत सरकार जहां एक और अपने भ्रष्टाचारी कारनामों की वजह से आमजन में अपना विश्वास खो चुकी है वहीं दूसरी ओर बिजली की भारी भरकम दरों में से परेशान होकर आमजन ,किसान और व्यापारियों को लड़खड़ाते बिजली सिस्टम से जूझना पड़ रहा है| भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली की दरों में निरंतर बढ़ोतरी कर आम उपभोक्ता के साथ कुठाराघात किया है जबकि किसानों के साथ तो बहुत ही अधिक भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है क्योंकि गत दो-तीन साल से तो कोरोना महामारी एवं बदलते मौसम तथा ओलावृष्टि के चलते खेती का पूरा सिस्टम ही बिगड़ गया था, किसानों को भारी मात्रा में हानि उठानी पड़ी है और ऐसे में जिले का बिजली विभाग खेत दर खेत पहुंचकर किसानों को राहत देने की जगह ट्रांसफार्मर को उखाड़ कर ला रहा है| इस रवैया से किसानों में भारी आक्रोश है जबकि जिले के लड़खड़ाते बिजली सिस्टम के कारण विद्यार्थियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उद्योग धंधाे के संचालकों और व्यापारियों को भी परेशानियां आ रही है| भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं सह जिला संयोजक सचिन सनाढ्य ने बताया कि जिले भर में बिजली वितरण की अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं निरंतर बढ़ती दरों से भी आमजन परेशान है| उन्होंने बताया कि राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां पर बिजली की दरें अन्य राज्यों से अधिक ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा है |मार्च के माह में बिजली निगम के अधिकारियों एवं विद्युत सतर्कता टीम द्वारा भी वसूली के लिए बेतरतीब कार्रवाई की जा रही है जिससे किसानों, युवा उद्यमियों एवं व्यापारियों तथा खासकर युवा वर्ग में भारी आक्रोश है| जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने बिजली निगम के आला अधिकारियों को सावचेत करते हुए चेतावनी दी है कि सर्वप्रथम तो वह है अपनी बिजली वितरण व्यवस्था को सुधारें एवं वसूली की कार्रवाई को किसानों एवं आम उपभोक्ता की परिस्थितियों को देखते हुए अमल में लाएं | यदि कहीं जबरन कार्यवाही अमल में लाई गई तो भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इसका डटकर विरोध करेगा|

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner