नववर्ष की शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होंगा सहरिया कच्ची घोड़ी लोक नृत्य,घर-घर दीप रंगोली व भगवा पताका सजेगी
March 29, 2022
0
*नववर्ष की शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होंगा सहरिया कच्ची घोड़ी लोक नृत्य,घर-घर दीप रंगोली व भगवा पताका सजेगी* बाराँ 29 मार्च,भारतीय नववर्ष की तैयारी को लेकर वनवासी कल्याण परिषद की नगर समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई जिसमे निर्णय लिया गया कि नव वर्ष पर आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा का स्वागत रंगोली स्वागत द्वार पताका लगाकर शोभा यात्रा का स्वागत सम्मान किया जायेगा। समिति अध्यक्ष भरत पोरवाल उपाध्यक्ष भीम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा मार्ग पर वन मित्रों जिनके प्रतिष्ठान हैं द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी, वनवासी कल्याण परिषद के नगर समिति एवं मित्र केसरिया साफा पहने श्वेत वस्त्र के साथ में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, समिति के परिवार की मातृशक्ति भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लेगी, जैन कॉलोनी ओल्ड सिविल लाइन स्थिति तिराहे को समिति द्वारा सुसज्जित किया जाएगा, सभी समिति सदस्य 1 दिन पूर्व संध्या पर वाहन रैली में भी हिस्सा लेंगे एवं घरों पर एवं प्रतिष्ठानों पर दीपदान करेंगे।