स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर सीसवाली मे मातृ गोष्ठी संपन्न

Srj news
0

 स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर सीसवाली मे मातृ गोष्ठी संपन्न

*स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर सीसवाली मे मातृ गोष्ठी संपन्न*

सीसवाली -विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर सीसवाली में शनिवारिय कार्यक्रम के निमित्त मातृ गोष्ठी व शिशु वाटिका का फागोत्सव सम्पन्न हुआ।शनिवारिय कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती भारती नामा व शिशुवाटिका प्रमुख चेतना बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अथिति राधेरानी कांसलीवाल सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य सत्यनारायण मेघवाल ने की ।राधेरानी कांसलीवाल ने बताया कि 1857 से 1947 तक अंग्रेजों के शासन के दौरान भारत के अनेक बालक बालिकाओं ने अंग्रेजों की शासन व्यवस्था के विरुद्ध विभिन्न आंदोलनों में भाग लिया।जिनमें साहसी बालिका मैना, बिशन सिंह कूंका, जीवन घोषाल,लक्ष्मण जोशी ,बाजी रावत, कनक लता ,दत्तू रंगारी तथा कालीबाई ऐसे अनेक वीर बालकों की गौरव गाथा पर प्रेरक प्रसंग सुनाया ।प्रधानाचार्य सत्यनारायण मेघवाल ने बताया कि देश में भारत की स्वाधीनता का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।इस वर्ष 1947 में भारत को अंग्रेजों के कुशासन से स्वतंत्रता मिली l स्वतंत्रता के 75 वर्ष की इस महान उपलब्धि में 15 अगस्त 2022 को यानी 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 का कालखंड अमृत महोत्सव वर्ष अंग्रेजी में 75 वर्ष को हीरक जयंती कहा जाता है। स्वराज 75 के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम के बाल बलिदानों के जीवन से समाज के बंधु भैया बहनों को उनके साहसी कार्यों से अवगत कराना है उनके जीवन को पढ़कर सुनकर देश और राष्ट्र के प्रति देशभक्ति की भावना प्रकट करना निडर और साहसी बनने की प्रेरणा देना है। साथ ही इस अवसर पर शिशुवाटिका का फागोत्सव कार्यक्रम हुआ तथा राधाकृष्ण की झाँकी सजाई l ओमप्रकाश ढोली आचार्य ने होली के गीत गाएं।भंवर लाल कहार व अक्षता नामा ने होली उत्सव पर अपने विचार रखते हुए शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner