विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री प्रशांत मोदी की तत्परता से बचा बेजुबान जीव का जीवन। मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि अमर कटला में एक कबूतर बहुत ही जख्मी हालत में तड़प रहा था। जिसको कई लोगों ने अनदेखा किया लेकिन जैसे ही जीव प्रेमी विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री प्रशांत मोदी की नजर पड़ी तो उन्होंने बेजुबान के दर्द को समझते हुए मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल के फोन कर सूचना दी की अमर कटला में एक कबूतर बहुत ही दयनीय घायल अवस्था में तड़प रहा है। सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचकर कबूतर की हालत को देखा तो उसकी आहार थेली को किसी जानवर ने फाड़ रखा था। जिसका जीवन बचाने के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचकर कबूतर का ऑपरेशन करवाया गया जिसमे उसके लगभग 25 टांके आए है। कबूतर के सफल ऑपरेशन होने के बाद स्वस्थ होने तक मानव सेवा समिति द्वारा कबूतर की देखरेख की जा रही है। प्रशांत मोदी ने कहा कि सभी जीव बराबर होते हैं हमें इन बेजुबान जीवों की सुरक्षा के लिए भी थोडा समय निकालना जरूरी है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा समय-समय पर बेजुबान जानवरों व पक्षियों की सेवा की जाती है। हमें सनातन धर्म यह सिखाता है कि प्रत्येक जीव की सहायता के लिए हमें हर वक्त तत्पर रहना चाहिए।
