नर्सेज जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल का किया भव्य स्वागत सम्मान ।
March 11, 2022
0
नर्सेज जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल का किया भव्य स्वागत सम्मान । राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के तत्वावधान में राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में स्वागत सम्मान का कार्यक्रम रखा गया।संचालन नितेश शर्मा ने किया जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष रितेश यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ हरिओम गोयल ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ श्रीलाल मीणा , डॉ लक्ष्मीकान्त मित्तल , डॉ प्रधुबन मालव ने शिरकत की।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर साफा बांधकर श्रीफल भेंट किया।सभी चिकित्सालय परिवार में खुसी की लहर छाई हुई थी ।सभी स्टॉफ ने गर्व महसूस करते हुए कहा कि छबड़ा चिकित्सालय से जिलाध्यक्ष बनना सभी के लिये गौरव की बात है साथ ही राजस्थान में बारां जिले में निर्विरोध जिलाध्यक्ष बनना एक मिसाल कायम करना है ।जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल ने कहा कि ये मेरी चौदह वर्षो की मेहनत और संघर्ष का नतीजा है ।आप सभी महानुभावों का स्नेह प्रेम और आशीर्वाद हमेशा बना रहे हमेशा नर्सेज हित में कार्य करता रहूंगा । इसी क्रम में कार्यक्रम में अब्दुल अहद युसूफी नर्सिंग ऑफिसर का जन्म दिन मनाया ओर शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए झालावाड़ से अधिशेष नर्सेज जो चिकित्सालय में पदस्थापित होने पर उनका भी स्वागत सम्मान किया गया जिनमे हरीश वर्मा , चन्द्र प्रकाश मीणा, रईश अहमद , रमजान मोहम्मद, सोएब आलम , दिनेश कुमार , देवेंद्र कुमार , सीमा यादव , अनीता बेरवा का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ ने भाग लिया ।
