द कश्मीर फाइल्स जिसमे 1989 से लेकर 1990 -1991 तक कश्मीर में पंडितों की निर्मम हत्याए......

Srj news
0

 द कश्मीर फाइल्स जिसमे 1989 से लेकर 1990 -1991 तक कश्मीर में पंडितों की निर्मम हत्याए की गयी थी।उन पर उस समय सरकारें चुप थी न्यायालय चुप थे न कोई मुकदमा हुआ न कोई रिपोर्ट आज उसी सच को 21 साल बाद फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दिखाने का प्रयास किया द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म के माध्यम से तो सेकुलर जमात विरोध में है।ऐसा क्यो सच्चाई लोगो के सामने आना चाहिये उन्होंने अदम्य साहस दिखाया है।भले ही कॉमेडी शो करने वाले कपिल शर्मा ने शो में प्रमोशन से मना कर लिया कही मीडिया एजेंसी सेकुलिरजम का छोगा पहनकर उसे दिखाने को रोक रही है।पर ऐसे समय हर हिंदुस्तानी जनमानस के अंदर युवाओ के अंदर फिल्म को लेकर उत्साह है वो शोशल मीडिया के माध्यम से जनता को जागरूक कर इस फिल्म को प्रदर्शित करने को देखने के लिये जागरूक कर रहे है।इससे सच्चाई सामने आएगी और राष्ट्रविरोधी ताकते जो भी उनका पर्दापास होगा। इस फिल्म को पूरे भारत मे टेक्स फ्री कर देना चाहिये इसकी शुरुवात हरियाणा राज्य से हो चुकी है।हमारी स्वत्रन्त्र मीडिया एजेंसी आवाज पत्रिका भी इस फिल्म को लोगो को देखने का निवेदन कर रही है ताकि उस समय की परितिस्थियों के बारे में जनता को पता चले आवाज पत्रिका इसका ट्रेलर ओर प्रमोशन राष्ट्रहित को देखते हुए अपने चेनल पर प्रमोट करती है। आप भी ऐसे फिल्म निर्देशकों ओर कलाकारों का हौसला बढ़ाये ताकि सच सामने आए। 




जितेंद्र गौड़ आवाज पत्रिका से

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner