अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

Srj news
0


 छबड़ा। आंगनवाड़ी केंद्र चाचोड़ा प्रथम पर ग्रामीण महिलाओं,और किशोरी बालिकाओं को स्वस्थ , शिक्षा ओर पोषण पर जागरूक किया गया , आई पी ई ग्लोबल के ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर हरीश चंद कटारे द्वारा महीलाओं को समाज के द्वारा बराबरी का दर्जा देने पर बात कही | महिलाओं /बालिकाओं का सम्मान करना चाहिए ओर उनकी भावनाओं का भी सम्मान करना चाहिए , सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री मात्र बन्दना योजना और इन्दिरा गांधी मात्रत्व पोषण योजना से लाभांबित होने पर पोषण की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए , सरकार की मंशा के अनुसार महिलाओं को गर्भाबस्था से लेकर प्रसब के बाद 6 माह बाद तक ज़्यादा अच्छे पोषण की आवश्यकता होती है जिसका ध्यान रखना हमारे परिवार की ज़िम्मेदारी है ,किशोरियों के स्वास्थ्य पर किशोरियों को सेनेटरी पैड का उपयोग करने का सुझाव दिया गया । इस मोके पर महिला पर्यवेक्षक मीना गर्ग , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकीला बानो ,चन्द्र कलाँ शर्मा ,नगमा बानो ,नगेंद्र बाला , कृशना नामदेव , आशा पोरवाल, तथा सेक्टर की आशा सहयोगिनी ,ओर पोषण चैम्पियन विजय शर्मा , ग्रामीण महिला एवं ,किशोरियों ने भाग लिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner