छीपाबडौद- राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन काफी समय से खराब पड़ीपड़ी धूल खा रही है
छीपाबडौद- राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन काफी समय से खराब पड़ीपड़ी धूल खा रही है रोगीयो को आ रही है भारी परेशानी आर्थिक स्थिति से कमजोर रोगी नहीं करवा पाता है डिजिटल एक्स-रे वही कुछ रोगी मन मारकर बाहर निजी लैब से जांच करवाते है जिस कारण उन्हें भारी जांच शुल्क जमा करना पड़ता है एक जगह जहां रोगी मानसिक तनाव से भी गुजरता है तो आर्थिक तनाव से भी गुजरता है ।
यहां तक ही नही जब आवाज़ पत्रिका की टीम निरीक्षण करने पहुंची तो मरीज के बेड पर फटी पुरानी चादर पड़ी मिली वो भी धूल से लिपटी हुई । क्या स्वास्थ्य प्रशासन मरीजों को चादर भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं
हालंकि स्टाफ की कमी नज़र आईं तो उनकी उच्च कार्य की तारीफ भी रोगियों ने की । एवम रोगियों ने बताया की दवाईयां एवम उच्च गुणवत्ता का भोजन भी समय समय पर दिया जाता है एवम उनकी देख रेख में भी संपूर्ण स्टाफ लगा रहता है ।
हालांकि डिजिटल एक्स-रे मशीन जल्द ही अब ठीक हो जाएगी परन्तु अभी तक क्यों ठीक नहीं हुई ।
कई दिग्गज नेताओं ने एवम डॉक्टरों ने इस मुद्दे को उच्च अधिकारियो को भी कई बार सूचित किया है ।
