मोतीपुरा पावर प्लांट में 1320 मेगावाट की अतिरिक्त दो यूनिट स्वीकृत करने पर किया आभार व्यक्त

Srj news
0

 छबड़ा के पूर्व विधायक राठौड़ ने ऊर्जा मंत्री भाटी से की शिष्टाचार भेंट,मोतीपुरा पावर प्लांट में 1320 मेगावाट की अतिरिक्त दो यूनिट स्वीकृत करने पर किया आभार व्यक्त।


छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज जयपुर में राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से भेंट करके छबड़ा सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट को 9600 करोड़ की लागत की लगभग 660 मेगावाट की दो यूनिट का विस्तार करने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया ।

राठौड़ ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के प्रयास से मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में छबड़ा मोतीपुरा पावर प्लांट को विस्तार करते हुए दो यूनिट की जो सौगात दिए उससे क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करती है ।

इन दो यूनिट के निर्माण और संचालन से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा वही छबड़ा मोतीपुरा पावर प्लांट प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।

 राठौड ने कहा कि पिछले भाजपा के 5 साल के शासन में मोतीपुरा पावर प्लांट में किसी भी प्रकार का विस्तार कार्य नहीं किया गया है ,पूरे 5 साल तक प्लांट उपेक्षा का शिकार रहा है ।वही पिछली कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राहुल गांधी के कर कमलों के द्वारा सुपरक्रिटिकल यूनिट की लोकार्पण कर प्लांट का विस्तार किया गया था।

राठौड़ ने ऊर्जा मंत्री से अनुरोध किया कि छबड़ा मोतीपुरा पावर प्लांट में स्वीकृत दो यूनिटों का भूमि पूजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर कमलों द्वारा संपन्न करवाया जाए ।जिससे क्षेत्र की जनता को मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner