छबड़ा 15 मार्च मंगलवार को थाना परिसर में कस्बे के गणमान्य नागरिकों, व्यपारियों, दुकानदारों, की उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी की अध्यक्षता से आगामी त्योहारों को देखते हुए कस्बे में अमन चेन व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये शांति समिति एवं सीएलजी समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें कानून व्यवस्था, आए दिन हो रही छोरी चिकारीयों की घटनाओं पर रोक लगाने व विशेष समुदाय के द्वारा मजार बना कर किया गया अतिक्रमण को पूनह की स्थिति में लाने व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई । वहीं उपखण्ड अधिकारी ने आश्वासन दिया की दोनों समुदाय के जिम्मेदार पांच पांच लोगों की एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गठित की जाएंगी ओर जो कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट पेश करेंगी उसी आधार पर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जाऐगी । शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक पुजा नागर, तहसीलदार जतीन दिनकर, ईओ नगरपालिका संदीप कुमार गहलोत, थानाधिकारी नेकीराम चोधरी, पालिका अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन, पालिका उपाध्यक्ष अबरार अहमद सिद्दिकी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत सिंह सिंघवी, भाजपानगर अध्यक्ष चन्द प्रकाश गेरा कांग्रेस नेता आसीफ असाड़ी, गोविंद दरबार, मोहम्मद खालिद , नवाब उमर मियां , ओकाफ कमेटी सदर अतीक अहमद भारती, सहित कस्बे के गण्यमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
छबड़ा
नागेश्वर पहाड़ी मामला
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे छबड़ा
दोनों समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ की बैठक
पहाड़ी क्षेत्र का किया निरीक्षण
दोनों पक्षों से शांति की अपील
