बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीराम जी की जयंती व आजाद समाज पार्टी (काशीराम) का द्वितीय स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया
भीम आर्मी असनावर द्वारा मान्यवर कांशीराम साहब की 88 वी जन्म जयंती मनाई गई व आजाद समाज पार्टी को 2 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी गई मान्यवर काशीराम साहब ने अनेक सामाजिक संगठन व राजनीतिक के गुरु माने जाते हैं उन्होंने बहुजनों में जनजागृति व नहीं चेतना का उदय किया जहां विधानसभा प्रभारी कंवरलाल तहसील अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा तहसील प्रभारी गौरव पाटोदिया तहसील महामंत्री मोहन वर्मा कुंदन अंकित आदि भीम आर्मी टीम उपस्थित रहे
