*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुए रंगारंग कार्यक्रम।*
झालावाड़. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा सुश्री संजीदा परवेज मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवम विधायक प्रत्याशी श्री सुरेश जी गुर्जर, विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक श्री मदन लाल जी वर्मा व भामाशाह सूरतराम जी गुर्जर,भामाशाह श्री तूफान जी गुर्जर, श्रीमती शमीम मेम व्याख्याता डाइट, सेवा निवृत्त सहायक निदेशक श्री सुभाष जी सोनी, युवा नेता फैजल राणा व प्रदीप गुप्ता, श्री अरविंद गौचर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलित कर की। छात्र छात्राओं ने गायन, वादन,नाटक एवं नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। अतिथियों एवम् शाला परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार दिया गया। श्री मदनलाल वर्मा ने 500रू,श्री तूफान जी गुर्जर द्वारा प्रत्येक सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 100/— रू, पूर्व विद्यार्थी प्रदीप गुप्ता ने 500रू, हेमलता नामदेव ने 500रुपए तथा बाली बाई मीणा ने 100रू देकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया
मीडिया प्रभारी श्री राजेश हरदेनिया ने बताया कि श्री सुरेश जी गुर्जर ने अपने उद्धबोधन में विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा की पंचायत क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल एवम उच्च शिक्षा हेतु कॉलेज खुलवाने के उनके प्रयास जारी हे, विद्यालय के बी ब्लॉक व सी ब्लॉक में इंटरलॉकिंग का कार्य शीघ्र करवाया जायेगा, खेल मैदान का अतिक्रमण हटवा कर खेल सुविधाओ को बढ़ाया जायेगा। प्रधानाचार्य सु श्री संजीदा परवेज ने विद्यालय की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए अपने उद्दबोधन में कहा की विद्यालय छोटे से प्राइमरी स्कूल के रूप में आरंभ हुआ था जो आज एक वट वृक्ष बन समूचे क्षेत्र को अपनी ज्ञान के साथ साथ संस्कार रूपी छाया प्रदान कर रहा है। पूर्व विधायक श्री मदनलाल जी वर्मा ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा की वो उस क्षेत्र को चुने जिसमे उनकी रुचि हो। भामाशाह श्री सूरत राम जी गुर्जर ने अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण में सहयोग देने, कक्षा कक्षों की छत टपकने की समस्या तथा अन्य किसी भी तरह की समस्याओं को दूर करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
प्रतिभा सम्मान, प्रतिभा प्रदर्शन एवम् समुदाय मैत्री की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में
अतिथियों द्वारा NMMS, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, खेलकूद, क्विज प्रतियोगिता आदि में विशिष्ट उपलब्धि वाले छात्रों को ट्रॉफी देकर एवम उनके मार्ग दर्शक अध्यापकों को पुष्पहार द्वारा सम्मानित किया गया। भामाशाह श्री तूफान जी गुर्जर द्वारा 1000 लीटर की पानी की टंकी देने की घोषणा की गई। विद्यालयों के सामुदायिक जुड़ाव को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित कर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया मंच संचालन श्री सत्येंद्र नामदेव ने किया। कार्यक्रम में शाला परिवार के सभी सदस्यो ने सक्रिय योगदान दिया।
