देव सेना ने गौ माता के चौक में चारा डाल कर काईन हाउस निर्माण की मांग की। देव सेना जिलाध्यक्ष घासी लाल गुर्जर के आदेशनुसार अर्जुन गुर्जर ने आज बूंदी शहर के मालन मासी बालाजी के समीप आवंटित भूमि गौ माता के चोक में देवसेना के कार्यकर्ताओ ने गौ माता को चारा डाल कर आवंटित भूमि पर अति शीघ्र ही काइन हाउस निर्माण की मांग की है। ऐसे पुनीत कार्यों के लिए देवसेना पंचायत तहसील अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर ने कई संगठनों से आग्रह किया की ऐसे पुनीत कार्य में अपना योगदान देने की बात कही देव सेना संगठन के समस्त कार्यकर्ता जैसे अर्जुन गुर्जर, अभिषेक हाड़ा, रवि सैनी, उत्तम सैनी, मुकुट जी सोनू सैनी ,राजेंद्र सिंह , मुकेश सैनी, राजू गुर्जर, आदि लोग मौजूद रहे ऐसे सेवा कार्य समस्त हिंदू समाज को योगदान करना चाहिए
