*नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ़्तार*
महावीर मूंडली
मांगरोल:- मांगरोल थानाधिकारी रामस्वरूप मीना ने बताया क़ि दिनांक 28.04.2021 को फ़रियादी ने मांगरोल थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की दी कि दिनांक 11.04.2021 रविवार को दिन के 11 बजे मेरी पुत्री की सहेली मेरे घर पर आई और मेरी पुत्री को उनके शादी के प्रोग्राम में शामिल हाने के बहाने मेरे घर से बहला फुसला कर घर से ले गई है जिसका नाम पता मे नही जानता हु । मेरी पुत्री ने उसकी सहेली को अलाव चौक में मस्जिद के पास रहना बताया था और मेरी पुत्री की सहेली ने वापिस मेरी पुत्री को शाम को 5 बजे तक वापस मेरे घर पर छोडने की बात बताई थी । मेरी पुत्री की सहेली आज दिन तक भी मेरी पुत्री को वापिस लेकर नही आई और मेने मेरे रिश्तेदारो के यहा और मिलने वालो के यहा तलाश किया लेकिन कोई पता नही चला ।मेरी पुत्री निकिता के पास मोबाईल नही है इत्यादि पर प्रकरण संख्या 129/2021 धारा 363 ipc में दर्ज कर तफ़तीश कर दिनांक 06.03.2022 को पिड़िता बालिका को ग्राम भैंसा थाना मवाना जिला मेरठ उत्तरप्रदेश से दस्तयाब कर मेडिकल मुआयना करवाकर CWC के समक्ष पेश कर सखी केंद्र बारा में दाख़िला करवाया और पिड़िता बालिका के बयान मजिस्ट्रेट साहब से लेखबद्द करवाये जाकर अपहरण करने वाले मुलज़िम अंकित पुत्र श्यामकुमार जाति जाटव उम्र 22 साल निवासी भैंसा थाना मवाना जिला मेरठ बारा को ज़िला मेरठ से गिरफ़्तार किया गया।
*तारिका वारदात * मुलज़िम अंकित मेरठ उत्तरप्रदेश का निवासी है ।पिड़िता बालिका और मुलज़िम अंकित की फ़ेसबुक पर दोस्ती हुई थी। फ़ेसबुक पर दोस्ती के बाद दोनो एक दूसरे से फ़ोन पर बातें करने लगे। मुलज़िम अंकित ने पिड़िता को अपने साथ भागकर शादी करने के लिये कहा तो पहले तो पिड़िता ने मना कर दिया पर मुलज़िम अंकित द्वारा पिड़िता से लगातार फ़ोन पर बात करने के कारण पिड़िता ने हाँ कर दी। फिर मुलज़िम अंकित बारा आया और पिड़िता बालिका को बहलाफुसलाकर मैला ग्राउंड बारा से अप्रेल 2021 में अपने साथ लेकर अपने गाँव भैंसा थाना मवाना ज़िला मेरठ उत्तरप्रदेश चला गया।
*खुलासा* प्रकरण महिला अत्याचार सम्बंधी सवेंदनशील होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक बारा द्वारा लगातार केस की मोनीटरिंग कर निस्तारण करवाने हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारा , श्रीमान C.O. साहब अंता और थानाधिकारी मांगरोल को आदेश दे रखे थे। उच्चाधिकारियो से समय समय पर दिशानिर्देश प्राप्त कर लगातार साइबर सेल बारा से समन्वय स्थापित कर मन रामस्वरूप थानाधिकारी थाना मांगरोल ने थाना स्तर पर श्री रमेश हेडकानि 06, श्री देशराज कानि 241 , श्री चेतन कानि 58 , श्री ब्रम्हानंद कानि 474, श्रीमती आशा महिला कानि 1269 के रूप मे पिड़िता की तलाश हेतु टीम का गठन किया । गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर पिड़िता को दिनांक 06.03.2022 को ग्राम भैंसा थाना मवाना जिला मेरठ उत्तरप्रदेश से दस्तयाब किया तथा मन थानाधिकारी रामस्वरूप ने मय जाप्ता श्री रमेश हेडकानि, श्री मनोज कानि, श्रीमती आशा महिला कानि द्वारा दिनांक 10.03.2022 को मुलज़िम अंकित को उक्त प्रकरण में जुर्म धारा 363,366,376,376(2)N ipc व 5(j)(ii)/6 पोक्सो एक्ट में मवाना जिला मेरठ उत्तरप्रदेश से गिरफ़्तार किया गया।
