फाग उत्सव मनाया
ब्राह्मण नारी मंडल ने बांके बिहारी राधा कृष्ण की सजीव झांकी बनाकर फाग उत्सव मनाया गया सभी ने एक दूसरे के मस्तक पर अबीर गुलाल का तिलक लगाकर फाग उत्सव में भजनों पर पर सभी महिलाओं ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी वह नारी होने का गर्व एक आदर्श नारी व्यक्तित्व निर्माण में नारी की भूमिका अनेक विषयों पर अपने भावनाओं को प्रकट किया साथ ही सभी महिलाओं ने भगवान के भजन एवं होली गाकर मां प्रसाद का वितरण किया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बांके बिहारी राधा कृष्ण की पूजा अर्चना से किया गया यह जानकारी मंडल की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती कमलेश जी तिवारी ने दी कार्यक्रम को सुव्यवस्थित बहुत सुंदर तरीके से आयोजित करने में मंडल की प्रत्येक मातृशक्ति का सहयोग मिला यह कार्यक्रम डिवाइन स्कूल छबड़ा में आयोजित हुआ इस अवसर पर लगभग 51 महिलाओं की सहभागिता रही
