पूर्व विधायक राठौड़ ने की वन मंत्री से भेंट , नागेश्वर पहाड़ी, मंडखो बालाजी, कैलाशपुरी की पहाड़ियों पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त कराने का किया आग्रह
March 27, 2022
0
छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज कोटा में राजस्थान सरकार के वन मंत्री हेमाराम चौधरी के आगमन पर उनसे भेंट करके छबड़ा में वन की समस्याओं से अवगत कराया । राठौड़ ने वन मंत्री को बताया की छबड़ा में नागेश्वर पहाड़ी पर भूमाफियाओं के द्वारा अवेध खनन कर के बड़े स्तर पर अतिक्रमण कर किया गया हे एवं मंडखों के बालाजी के रास्तों पर तथा कैलाशपुरी धाम की पहाड़ियों पर हो रहे अतिक्रमण के लिए अवगत कराया । राठौड़ ने मंत्री से कहा कि भाजपा शासन के समय से भाजपा के लोगों के द्वारा उक्त तीनों धार्मिक स्थलों की पहाड़ियों के आसपास अवैध रूप खनन करते आ रहे हे एवं वन विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण किए हुए हैं। जिनसे इन धार्मिक स्थलों की पहाड़ियों का सौंदर्य बिगड़ गया है। राठौड ने वन मंत्री से उक्त सभी धार्मिक स्थल की पहाड़ियों में हो रहे अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया।