कवाई कस्बे में मंगलवार को आर डी तिवारी मोटर्स पर एक मैकेनिक सभा का आयोजन किया गया
March 22, 2022
0
कवाई कस्बे में मंगलवार को आर डी तिवारी मोटर्स पर एक मैकेनिक सभा का आयोजन किया गया कवाई कस्बे के सभी मैकेनिक पधारे सभा में सभी मैकेनिकों को आर डी तिवारी मोटर्स के प्रबंधक सोनू तिवारी एंड बबलू वैष्णव द्वारा नई तकनीक से संबंधित जानकारी दी गई जानकारी देते हुए बताया हीरो जेनुइन पार्ट्स एवं बीए 6 एचएफ डीलक्स माइलेज के बारे में नंबर वन आ रही है इस दौरान मैकेनिकों मैं सभा के दौरान काफी उल्लास नजर आया सभा समापन के दौरान सभी मैकेनिकों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस इस दौरान कस्बे के करीबन 1 दर्जन बाइक मिस्त्री मौजूद रहे कस्बे के मिस्त्रीयो ने सबकी सहमति से बैठक के दौरान संडे को अवकाश रखने का निर्णय लिया मिस्त्री यूनियन के अध्यक्ष उपेंद्र सुमन उपाध्यक्ष मुकेश नागर कोषाध्यक्ष कमल नागर ने बताया सबकी सहमति से संडे को अवकाश रखने का निर्णय लिया गया है इस दौरान महमूद भाई मोहम्मद उमर राशिद खान जावेद खान विजेंद्र कुशवाहा अंकित मानसिंह नागर गोलू भाई जफर भाई दिलीप महावर बाबा मिस्त्री हनीफ भाई इस दौरान और भी कई अन्य मौजूद रहे


