पूर्व विधायक राठौड़ का शिक्षक संघ ने किया स्वागत सामाजिक पेंशन मुख्यमंत्री द्वारा शुरू करने की घोषणा पर जताया आभार ।

Srj news
0

 पूर्व



विधायक राठौड़ का शिक्षक संघ ने किया स्वागत सामाजिक पेंशन मुख्यमंत्री द्वारा शुरू करने की घोषणा पर जताया आभार ।

छबड़ा सामुदायिक चिकित्सालय का किया निरीक्षण, निशुल्क दवा योजना की लि जानकारी।


छबड़ा के पूर्व विधायक राठौड़ ने को आज छबड़ा की शिक्षक संघ द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में आमंत्रित कर के कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में सामाजिक पेंशन को पुनः शुरू करने की घोषणा पर पूर्व विधायक राठौड़ को माला और पगड़ी पहनाकर के स्वागत कर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।


राठौड़ ने कहा कि कर्मचारियों को पेंशन बहाली बुढ़ापे का सहारा हे , बूडपे के दर्द को राजस्थान के जादूगर ने समझा और कर्मचारियों की पेंशन को पूर्वानुसार कर के जो कार्य किया ही वो सराहनीय हे। राठौड़ ने सभी कर्मचारियों से अपील की की जिस ने बुदापे के मददगार बने ही उन्हें चुनाव में और मजबूती से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए।


राठौड़ आज छबड़ा के सामुदायिक चिकित्सालय पहुंच कर के चिकित्सकों से मिले एवं बहिरंग विभाग, इंडोर, प्रयोगशाला, का निरीक्षण कर व्यवस्था जानी । चिकित्सालय में भर्ती रोगियों से मुलाकात कर चिकित्सा की जानकारी लाइनर कुशलक्षेम जानी।

राठौड़ ने निशुल्क दवा योजना केंद्र पर जाकर के जायजा लिया और चिरंजीवी योजना की जानकारी ली।

राठौड़ ने सभी चिकित्सकों को कुशल प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया एवम चिकित्सकों से चिकित्सालय में किसी भि प्रकार के सहयोग के लिए एवम रोगियों को कांग्रेस सरकार में निशुल्क इलाज से लाभान्वित होने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner