शिक्षकों की कमी को लेकर,जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।
सारथल. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में काफी लम्बे समय से अंग्रेजी L-2, गणित, हिन्दी साहित्य, हिन्दी अनिवार्य, संस्कृत साहित्य आदि विषय के अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। विद्यालय में अभी वर्तमान समय में 600 के लगभग नामांकन है। वहीं दूसरी और परीक्षाएं नजदीक होने से छात्रों के ऊपर भारी संकट मंडरा गया है। अध्यापकों की कमी के कारण छात्र व छात्रों की पढ़ाई समय पर नहीं हो पा रही है। विद्यालय में अध्यापकों की कमी को लेकर भाजपा जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमारी एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य भाजपा नेता वीरभद्र सिंह राठौड़ निप्पू बना सारथल ने विद्यालय में जल्द से जल्द अध्यापकों की व्यवस्था करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।
