सिंघवी ने विधानसभा में उठाया चोरी के ट्रांसफार्मरों का मामला
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने बुधवार को विधानसभा में नियम 295 विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र छबड़ा में विद्युत निगम के कर्मचारियों द्वारा जब्त कर ट्रांसफार्मरों को नियम विरूद्ध बेचे जाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि छबड़ा विधान सभा क्षेत्र में किसानों के जब्त किए गए विद्युत ट्रांसफार्मरों को विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मिलिभगत कर नियम के खिलाफ जाकर अवैध तरीके से बेच दिए गए है। निगम के अधिकारियों ने बकाया वसूली के तहत किसानों के ट्रांसफार्मर जब्त किए है। ट्रांसफार्मरों का सैंकड़ों लीटर तेल भी कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत कर चोरी-छिपे बेच दिया है।
सिंघवी ने कहा कि निगम के एमडी के निर्देश पर उक्त प्रकरण की जांच अधिशाषी अभियंता अटरू ने शुरु कर दी है। निगम के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता द्वारा पिछले तीन माह से किसानों के बिल बकाया होने पर वसूली की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें बिल जमा नहीं कराने वाले किसानों के सिंगल फेज व थ्री फेज विद्युत ट्रांसफार्मर बड़ी संख्या में उतारे गए है। निगम के कनिष्ठ अभियंता ने विद्युत ट्रांसफार्मरों को स्टोर में जमा कराने के स्थान पर अन्य कर्मचारियों के सहयोग से विद्युत ग्रिड़ कार्यालय से ही बेच दिए गए, जबकि अवैध ट्रांसफार्मरों का विभाग में कोई लेखा-जोखा नहीं है। किसानों के जले हुए ट्रांसफार्मरों से निकलने वाले तेल को भी स्टोर में जमा नहीं कराया गया। इस तरह से सैंकड़ों लीटर तेल को भी कर्मचारियों ने मिलिभगत कर षड़यंत्र पूर्वक चोरी-छिपे बेच रहे है। विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नियमों को ताक में रखकर मिलिभगत व भ्रष्टाचार कर सरकार के राजस्व को नुकसान पंहुचाया जा रहा है। विधायक सिंघवी ने राजस्थान विधानसभा के नियम 295 विशेष उल्लेख के तहत इस मामले की जांच करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
।
