अकलेरा नवनिर्मित श्री अजितनाथ जैन शेवताम्बर मंदिर का भव्य अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्स........
March 19, 2022
0
अकलेरा नवनिर्मित श्री अजितनाथ जैन शेवताम्बर मंदिर का भव्य अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 19 मार्च से 25 मार्च तक होने जा रहा है।यह जानकारी नवरत्न परिवार के प्रवक्ता मंगलेश जैन ने दी।यह कार्यक्रम मालवा भूषण आचार्य नवरत्न सागर सूरीश्वर जी के शिष्य आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वर जी की निश्रा में हो रहा है ।आचार्य विश्वरत्न सागर जी की प्रेरणा से अकलेरा में भव्य सफेद संगमरमर के मंदिर त्यार हुआ है इस मंदिर का इतिहास है कि यह लगभग 400 वर्ष पूर्व बना हुआ था जिसमे 1000 वर्ष पुरानी प्राचीन भगवान अजितनाथ जी की प्रतिमा विराजमान थी ।लगभग 60 वर्ष पूर्व इसका जीर्णोद्धार हुआ था।इस मंदिर का पुननिर्माण महासती अर्पितगुणा श्री जी की प्रेरणा से 2015 में शुरू हुअलगभग 6 वर्षों में यह त्यार हुआ है इस मंदिर की कारीगरी ओर नक्काशी दर्शनीय है यह देव विमान तुल्य आकर का बना हुआ है इसी मंदिर की आचार्य विश्वरत्न सागर जी अनेक साधु संत सतियो मुनि संघ की सानिध्य में प्रतिष्ठा एवं अंजन शलाका होने जा रही है ।नवनिर्मित विभिन प्रकार के देवी देवताओं की भी प्राण प्रतिष्ठा होंगी।आचार्य नवरत्न सागर जी के 79 वा जन्मदिन इस अवसर पर आयोजित किया जाएगा जिसमे पूरे भारतवर्ष से उनके शिष्य ओर जैन धर्मावलंबियों की उपस्थिति होगी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जैन श्री संघ द्वारा विभिन कमेटियों का निर्माण किया गया है जिनकी देखरेख में तैयारी जोरों शोरो प है इस कार्यक्रम के लिए अग्रवाल धर्म शाला में काफी विशाल डॉम बनकर तैयार हो रहा है जिसमे सुंदर वाराणसी नगरी बनकर तैयार होगी ।इस कार्यक्रम में नगर के प्रत्येक समाज की भागदारी होगी विशेष कर दिगम्बर जैन अग्रवाल समाज एवं वैश्य समाज जैन महिला स्थानक मंडल नवरत्न महिला मंडल नारायण रिसोर्ट का पूर्ण सहयोग है ।19 मार्च को गुरुदेव का मंगल प्रवेश एवं शोभायात्रा नगर में प्राम्भ होगी 24 मार्च को बहुत विशाल रथ यात्रा जिसमे हाथी घोड़े बग्गी बेंड होंगे।25 मार्च को प्रतिष्ठा महोत्सव होगा अकलेरा संघ द्वारा आस पास ओर पूरे क्षेत्र के विभिन संघो को इसके लिए आमंत्रण पत्रिका भेजी गई है।जैन समाज मे इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है ।इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विश्व रत्न सागर जी कीर्ति रत्न सागर जी तीर्थ रत्न सागर उदय रत्न सागर जी उत्तम रत्न सागर उज्ज्वल रतन गम्भीर रतन सागर लब्धि रतन सागर रम्य रतन सागर जी महासती चंद्र रत्ना जी अर्पितगुणा जी मंत्र निधि जी सोहम निधि ध्वनि रतन जी पधारने वाले है। जैन समाज अकलेरा द्वारा इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी संसद महोदय राज सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया श्री मति उर्मिला भाया विधायक गोविंद रानीपुरिया पूर्व विधायक कैलाश मीना कंवर लाल मीणा अनिल जैन मीनाक्षी चंद्रवत पंकज जी मेहता एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

