दुकान में आग लगने से लाखो का माल जलकर खाक
March 19, 2022
0
दुकान में आग लगने से लाखो का माल जलकर खाक छीपाबडौद- बाराँ छीपाबड़ोद कस्बे में आखा खेड़ रोड पर रात्रि के समय दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया तोलाराम पुत्र गंगा किशन मीणा निवासी आखाखेड़ी की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई । पीड़ित तोलाराम मीणा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी व रिपोर्ट दर्ज कराई वही बताया कि आखाखेड़ी रोड पर टीन लकड़ी की बॉडी लगा रखी है जिसमें चाय,कोल्डड्रिंक, किराना आदि सामान बेचने का काम है । करीब रात 10:00 बजे करीबन बॉडी बंद करके मैं घर चला गया रात 2:30 बजे लोग मेरे घर गए उन्होंने बताया तेरी बॉडी में आग लग गई उसी समय उनके साथ बॉडी पर आया देखा तो मेरी बॉडी जलकर पूरी तरह बिखर पड़ी थी बॉडी में दो फ्रिज 190 लीटर गैस सिलेंडर एक किराना सामान एक लाख का माल नगदी 22 हजार रुपए, गाड़ी का म्यूजिक टैप ₹25000 कोल्ड ड्रिंक में कार्टून करीबन ₹12000 के जल कर राख हो गए करीब दो लाख का नुकसान हुआ है । पीड़ित ने मांग की है मेरी बॉडी अज्ञात कारणों से आग लगी है उसकी जांच कराई जाए आग जनि के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करे ।




