स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजनावर में वार्षिक उत्सव पुरुषकार वितरण एवं विदाई समारोह का कार्यक्रम अयोजन किया
March 21, 2022
0
स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजनावर में आज दिनांक 21/3/22 वार्षिक उत्सव पुरुस्कार वितरण एवं विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश कुमार मीणा प्रधान पंचायत समिति छीपाबड़ौद कार्यक्रम की अध्यक्षता रविदंत शर्मा प्रधानाचार्य ने की। स्थानीय अध्यापक गोकूल प्रसाद राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि भूपत सिंह सिंघवी थे आज छात्राओ न माँ सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र छात्राओं ने कोरोना बीमारी पर कविता, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा पर शिक्षा पद नारक राजस्थानी सांस्कृतिक लोकगीत', देश भक्ति गीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी l विशिष्ठ अतिथि सी.बी.ई.ओ प्रेम सिंह मीणा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्र छात्राओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षको अतिमित्रों गणमान्य नागरिकत्र एवं जनतिनिधियों का आभार व्यक्त किया | अपने उदबोधन में विधालयो एवम अपनी स्वयं की पंचायत के उत्कर्ष पर पहुंचने पर भोतिक संसाधनों एवं विद्यालयों की आवश्यकता की पूर्ति हेतू विश्वास दिलाया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि अशोक दुदानी सरपंच ने भी विद्यालय, में कार्य करने का विश्वास दिलाया। सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा एसीबीओ भगवत किशोर नामदेव ने कार्यक्रम में पहुंच कर विधार्थियो का मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल वरिष्ठ अध्यापक ने किया


