सत्संग रूपी गंगा में भक्तों ने लगाई डुबकी*
March 21, 2022
0
न्यूज़ भीलवाड़ा मार्च 2022 *सत्संग रूपी गंगा में भक्तों ने लगाई डुबकी* संवादाता हेमदास झालावाड़ राजस्थान भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया तहसील के ग्राम भोपतपुरा में संत रामपाल जी महाराज के एक दिवसीय सत्संग रविवार को LED के माध्यम से आयोजन हुआ जीसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सत्संग में पधार कर सत्संग रूपी गंगा में डुबकी लगाई । सत्संग में 5 नए भक्तों ने संत रामपाल जी महाराज से नामउपदेश लेकर आजीवन सद्भक्ति करने का संकल्प लिया । जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सत्संग का उद्देश्य शास्त्र के अनुसार भक्ति करवाना, समाज में फैली कुरीतियां जैसे मृत्युभोज, दहेज प्रथा, नशाखोरी आदि कुरीतियों को को जड़ से मिटाना है। हेमदास झालावाड़ ने बताया सुखी होगा हर इंसान धरती बनेगी स्वर्ग समान संत रामपाल जी महाराज जी का ज्ञान भारती नहीं विदेशों में भी जोर शोर पर चल रहा है सत्संग के माध्यम से हर इंसान बुराई को छोड़कर अच्छाई की तरफ दौड़ रहा है जिला सेवादार हरिशंकर दास बिजोलिया से रामस्वरूप दास माया दासी आदि सेवा करते नजर आए

