मां राता देवी रक्त दाता समूह द्वारा 51 यूनिट के साथ शिविर पूर्ण हुआ

Srj news
0

 मां राता देवी रक्त दाता समूह द्वारा 51 यूनिट के साथ शिविर पूर्ण हुआ 




मां राता देवी रक्तदाता समूह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर असनावर मैं किया गया जिसका उद्घाटन श्रीमान सीताराम जी हेड कांस्टेबल प्रधानाचार्य श्री जगदीश जी गुर्जर मनीष पाटीदार रामस्वरूप जी बालाजी हीरालाल जी गोलू बना राजेंद्र वर्मा राजेंद्र जी भील विनोद कुमार वर्मा देवकीनंदन लालचंद बालचंद भील रिंकी वर्मा जुगराज सिंह श्री हेमंत वर्मा बलवान सिंह मौजूद रहे रक्त संग्रहण टीम एमबीएस कोटा के माध्यम से हुआ जिसमें 51 यूनिट रक्तदान हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रक्तदाता समूह के आयोजक विक्रम वर्मा दीपेश पारेता रमेश चंद लोधा जगदीश चंद पारेता हीरालाल जी वर्मा अनिल प्रजापति आदि ने सभी का आभार प्रकट किया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner